• शशि थरूर ने की पीएम मोदी की विदेश नीति की तारीफ, राजनेताओं ने दी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- अच्छे काम की होनी चाहिए प्रशंसा

    केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी की विदेश नीति की तारीफ की

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी की विदेश नीति की तारीफ की। इस पर राजनेताओं की प्रतिक्रिया आई है। एनडीए के नेताओं ने थरूर के बयान का समर्थन किया है।

    हरियाणा के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता अरविंद शर्मा ने कहा, "प्रधानमंत्री की तारीफ कौन नहीं करता। कोई खुलकर तारीफ करता है, तो कोई मन में करता है। हमारे प्रधानमंत्री ऐसे हैं, जिनकी तारीफ पूरे विश्व के नेता करते हैं। इसमें कोई खास बात नहीं है। अगर शशि थरूर ने कोई तारीफ की है, तो निश्चित रूप से वो पीएम मोदी के काम करने के तरीके से प्रभावित होंगे।"

    शशि थरूर के पीएम मोदी की प्रशंसा करने का शिवसेना नेता संजय निरुपम ने समर्थन किया। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी अच्छा काम कर रहे हैं और वैश्विक मंचों पर उनका सम्मान, भारत के 140 करोड़ नागरिकों का सम्मान है। यदि सरकार अच्छा कार्य कर रही है तो विपक्ष को भी लोकतांत्रिक शिष्टाचार निभाते हुए इसकी सराहना करनी चाहिए।"

    निरुपम ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री के प्रयासों से भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ रही है, और ऐसे में राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर अच्छे कार्यों की प्रशंसा करना आवश्यक है। इससे स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा को बल मिलता है।"

    दरअसल, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग में स्वीकार किया कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की स्थिति की आलोचना करना उनके लिए गलत साबित हुआ।

    थरूर ने कहा कि भारत ने इस मामले में जो मजबूत और संतुलित नीति अपनाई है, वह उसे एक महत्वपूर्ण वैश्विक भूमिका में ला खड़ा करती है, जिससे भारत स्थायी शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।

    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ऐसे नेता हैं, जो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों को गले लगा सकते हैं।"

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें